जलालपुर, अम्बेडकरनगर।
पूरे देश में चर्चित कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध सप्लाई को लेकर जलालपुर पुलिस ने गुरुवार को निर्णायक कार्रवाई की। कस्बे के मोहल्ला जाफराबाद निवासी वांछित आरोपी नसीम हैदर को दबोचकर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था और लगातार पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास कर रहा था।
मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतिबंधित कफ सिरप सप्लाई प्रकरण में वांछित आरोपी नसीम हैदर जीजीआईसी स्कूल के पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
19 नवंबर को दर्ज हुआ था मुकदमा
इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह की शिकायत पर 19 नवंबर को जलालपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोपी पर प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप की अवैध सप्लाई और गैर-चिकित्सकीय उपयोग हेतु दुरुपयोग कराने का गंभीर आरोप लगाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई नशे के गिरोहों को बढ़ावा देती है। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी को नशे के नेटवर्क पर महत्वपूर्ण प्रहार माना जा रहा है। पुलिस अब सप्लाई श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक जैद खान, मुख्य आरक्षी राजेश यादव तथा आरक्षी विधान सिंह शामिल रहे।
Author
Jeevan_Prakash


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know