लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को लखनऊ में अपने संगठनात्मक लोकतंत्र और अभूतपूर्व एकजुटता का ऐतिहासिक उदाहरण पेश किया, जब पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री सात बार के सांसद पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल किया । यह प्रक्रिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह—की संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस कार्यक्रम ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को एक मंच पर लाकर प्रदेश में भाजपा की सांगठनिक मजबूती और नेतृत्व में एकरूपता का सशक्त संदेश दिया। नामांकन के इस औपचारिक लेकिन महत्वपूर्ण कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश व जनप्रतिनिधि स्तर तक के सभी धड़ों का भारी समर्थन मिला।
इस ऐतिहासिक मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय एवं स्मृति ईरानी ने भी इस गरिमामयी कार्यक्रम में शिरकत की।
राज्य सरकार के कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस दिन को भाजपा के सांगठनिक प्रदर्शन के रूप में भी चिन्हित किया। इस पूरे आयोजन से साफ झलकता है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा आगामी चुनौतियों के लिए पूरी तरह संगठित और एकमुखी नेतृत्व के साथ तैयार है।
#BJP #BJP4UP #YogiAdityanath #KeshavPrasadMaurya #BrajeshPathak #UPBJP
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know