उतरौला(बलरामपुर)
उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने डीजीपी, डीजी, डीआईजी देवीपाटन व एसपी बलरामपुर को पत्र भेजकर कोतवाली उतरौला क्षेत्र अंतर्गत कस्बा चौकी प्रभारी उमेश सिंह का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।
पत्र में कहा है कि कस्बा चौकी उतरौला प्रभारी उमेश सिंह के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके फल सब्जी ठेला लगाने वाले बैटरी रिक्शा चलाने वाले एवं दुकानदारों का शटर उठवा कर फोटो खींचते हैं और मारते पीटते तथा प्रताड़ित करते हैं। दुर्जन ठेला वाले को बेवजह पीट दिया। बैटरी रिक्शा चालक अन्ना मरीज लेकर जा रहा था। उसे भी घसीट घसीट कर मारा पीटा। कस्बा चौकी प्रभारी द्वारा भय पूर्वक फल सब्जी ठेला लगाने वाले, फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले तथा बैटरी रिक्शा चलाने वालों को नाजायज तरीके से परेशान किया जा रहा है।
मास्क लगाए लोगों का भी इनके द्वारा उत्पीड़न जारी है। निजी नर्सिंग होम में एक व्यक्ति अपने परिवार की महिला का उपचार कराने आया था उसे बेवजह मारा पीटा गया।
गली मोहल्ले के अंदर घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल का नाजायज रूप से चालान किया जा रहा है। दवा इलाज व अन्य जरूरी खाद्य सामग्री लेने के लिए बाजार आ रहे ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के महिला पुरुषों पर कस्बा चौकी इंचार्ज द्वारा लाठियां बरसाई जाती हैं। सिर्फ कमजोर व निर्बल लोगों का चालान करते हैं। मास्क लगाए युवाओं को पकड़ कर उनका फोटो खींचते, मारते पीटते हैं तथा कोरोना चालन का मुकदमा लिखने की बात करते हैं। ग्रामीण व नगर क्षेत्र के लोग इनकी कार्यशैली से भयभीत हैं। लॉकडाउन छूट के समय जामा मस्जिद, पुराना अस्पताल, बस स्टेशन, डाकखाना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा सड़क के बीचो-बीच मोटरसाइकिल खड़ी करके नाजायज तरीके से लोगों का चालान करते हैं। पूर्व में इनका स्थानांतरण कर दिया गया था। लेकिन इन्होंने दूसरे उपनिरीक्षक को कस्बा चौकी का चार्ज नहीं दिया। इनके कार्यकाल में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना तेजी से बढ़ रही है। चोरी हुए वाहनों का अभी तक खुलासा नहीं कर सके हैं। लोगों द्वारा लॉक डाउन का नियमत: पालन किया जा रहा है बावजूद गरीब व कमजोर लोगों को परेशान करते रहते हैं। 
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिला पुरुष का नाजायज उत्पीड़न बंद करने हेतु कस्बा चौकी प्रभारी उमेश सिंह का स्थानांतरण गैर जनपद में अविलंब किए जाने की मांग की है।
कस्बा चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने कहा मेरे द्वारा किए गए कार्य पर मुझे पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जा रहा है।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने