उतरौला (बलरामपुर)कोविड 19संक्रमण को लेकर लगे कोरोना कर्फ्यू में बंद मदिरा की दुकानें एक पखवाड़े के बाद मंगलवार को खुलने के बाद मदिरा शौकीनों का हुजूम देखने को मिला।आलम यह रहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आलाधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
कस्बे में स्थित माडल शाप, तहसील के बगल मदिरा की दुकान खुलते ही पियक्कड़ों की भारी भीड़ देखने को मिला। एक पखवाड़े से मदिरा के लिए तरस रहे शौकीनों को जैसे संजीवनी मिल गई हो। भीड़ अधिक होने पर उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव सीओ राधा रमन सिंह व प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह मौके पर पहुंचकर कतारबद्ध करके भीड़ को नियंत्रित किया। वहीं लाक डाउन में पुनः बंदी के अंदेशे के चलते मदिरा शौकीनों ने एक साथ कई दिनों की खुराक की खरीदारी की।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know