*संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
बलरामपुर। कोविड 19 की रोकथाम एवं मार्च से शुरू हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को बैठक हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत कम भुगतान होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि एक से 31 मार्च तक जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर क्षय रोग के संभावित रोगियों की जानकारी प्राप्त करेंगी।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know