गोंडा जिले के इटियाथोक कस्बे में गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम से बीते शुक्रवार को अज्ञात चोरों के द्वारा बड़े ही सातिराना अंदाज में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गोदाम में रखे लाखों रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को चुराकर जाते समय शटर का ताला ज्यों के त्यों बंद कर शक की सुई दुकानदार की तरफ मोड़ गए। दुकानदार ने शनिवार सुबह जब गोडाउन का ताला खोला तो दुकान से कीमती सामान गायब देख उसके होश उड़ गए दुकानदार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दुकान मालिक को ढंढास बधाने लगे। परिजनों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने घटनास्थल का जायजा लेकर दुकान मालिक सहित स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वही घटनास्थल पर पहुंची डांग स्क्वायड की टीम ने भी घंटों तक बारीकी से जांच पड़ताल करने के उपरांत मिले क्लू और अपने व्यक्तिगत अनुभव को स्थानीय पुलिस टीम से साझा किया। दुकान मालिक ने बताया कि इटियाथोक बाजार में स्टेशन रोड पर हमारी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व गोदाम स्थित है। बृहस्पतिवार की शाम दुकान बंद करके मैं अपने घर पर चला आया और सुबह जब गोदाम का ताला खोला तो देखा फ्रीज, एलईडीटीवी, वाशिंग मशीन सहित लाखों रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक सामान दुकान से गायब थे। जिसकी सूचना लिखित रूप में स्थानीय कोतवाली में दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस नें कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस के हाथों कुछ अहम सुराग लगने के संकेत भी मिल रहे हैं। खबर यह भी है कि पुलिस के हाथ गुनेहगारों के गिरेवान तक पहुंच चुके हैं आरोपियों की निशानदेही पर जल्द ही चोरी के सामानो की बरामदगी कर एसपी कार्यालय गोंडा में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know