*करनैलगंज के दो मण्डी निरीक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही*
गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम मार्कंडेय शाही की कार्रवाई लगातार जारी है। डीएम ने इटियाथोक में वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर ग्राम पंचायत बेलभरिया की पूर्व प्रधान श्रीमती रजकला, पूर्व सचिव एवं कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत बेलभरिया संतोष कुमार, पूर्व तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत बेलभरिया दिनेश दत्त शुक्ल के खिलाफ दर्ज मुकदमे के प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल करने व अभियोग चलाए जाने की अनुमति दी है। डीएम ने करनैलगंज मंडी समिति के दो मण्डी निरीक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति की है।
डीएम ने करनैलगंज मंडी परिषद के कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति की है। बता दें कि मंडी स्थल करनैलगंज में अनियमितता की शिकायत मिलने पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी को जांच सौंपकर रिपोर्ट मांगी थी।
एडीएम की रिपोर्ट में करनैलगंज मण्डी के मण्डी निरीक्षक राम औतार तथा मण्डी निरीक्षक हनुमान प्रकाश श्रीवास्तव की अनियमितता में संलिप्तता पाई गई। एडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दोनों मंडी निरीक्षकों केे खिलाफ डीएम की संस्तुति पर अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति अयोध्या को जांच अधिकारी नामित कर आरोप पत्र तामील कराने वा जांच कार्यवाही पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह विकासखंड इटियाथोक के ग्राम पंचायत बेलभरिया के निवासी राजनरायन वर्मा ने बेलभरिया की पूर्व प्रधान श्रीमती रजकला, पूर्व सचिव एवं कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत बेलभरिया संतोष कुमार, पूर्व तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत बेलभरिया दिनेशदत्त शुक्ल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।
जिसकी जांच डीसी मनरेगा व डीपीआरओ ने की थी। जिसमें धोखाधड़ी किए जने की पुष्टि होने के बाद मामले में सरकारी कर्मचारियों ने समेत पूर्व ग्राम प्रधान के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इसी मामले में इटियाथोक में वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर ग्राम पंचायत बेलभरिया की पूर्व प्रधान श्रीमती रजकला, पूर्व सचिव एवं कार्य प्रभारी ग्राम पंचायत बेलभरिया संतोष कुमार, पूर्व तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत बेलभरिया दिनेशदत्त शुक्ल के खिलाफ दर्ज मुकदमें के प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल करने व अभियोग चलाए जाने की अनुमति पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने डीएम से मांगी थी।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know