*बिना स्पष्टीकरण के शिक्षकों पर नही होगी कार्रवाई: एडी*
गोंडा। ब्लाक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में जिले के 10 हजार शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को बड़ी राहत मिली है। सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन ने कहा कि शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई में अब मनमानी नही चलेगी। अब गैरहाजिर मिले शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने के बाद ही कार्रवाई होगी।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एवं नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। एडी बेसिक शिक्षा ने सेवानिवृत्त शिक्षक को समाज कल्याण में आगे आने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही जिले के 1400 के करीब नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा कराकर वेतन देने के लिए आदेश जारी करने का भरोसा दिया।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know