*बकाया भुगतान न करने पर राइस मिल सील*
गोंडा । बैंक के ऋण का भुगतान न करने पर उप जिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल के निर्देश पर तहसीलदार मनकापुर मिश्री सिंह चौहान ने शनिवार को ग्राम मझौवा बुजुर्ग में राइस मिल को सील कर दिया।
शनिवार को तहसीलदार मनकापुर, एसओ छपिया संजय तोमर, शाखा प्रबंधक विशाल जायसवाल संग्रह अमीन के साथ मौके पर पंहुचे। तहसीलदार ने बताया कि वर्मा मिनी राइस मिल की मालकिन शकुंतला वर्मा पत्नी शेषराम वर्मा ने इलाहाबाद इंडियन बैंक शाखा मसकनवा से पांच लाख 70 हजार का ऋण लिया था।
जिसे समय से अदा न करने पर खाता अनियमित हो जाने पर बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा आरसी काटी गई थी। बकायेदार ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुये उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया था। जो पांच जनवरी 2021 को समाप्त हो गया। तहसीलदार मनकापुर ने बताया कि स्थगन आदेश की अवधि समाप्त होने के बाद मिल को सील कर दिया गया है।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know