*धैर्य, संयम और विवेक के साथ चलाएं वाहन*
बहराइच। आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा माह का समापन शनिवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में डीएम और एसएसपी ने लोगों से वाहन चलाते समय सड़कों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। डीएम ने कोरोना महामारी के प्रति सचेत रहने की भी बात कही।
जनपद में 21 जनवरी से 20 फरवरी तक संचालित 32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ. जेबी सिंह सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि स्वयं तो यातायात नियमों का पालन करें और साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को आगाह किया कि अभी पूरी तरह से कोरोना का खतरा टला नहीं है। इसलिए कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करें।
रिपोर्ट: चंद्र शेखर अवस्थी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know