इटावा // SP सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने थाना परिसर का वार्षिक निरीक्षण किया उन्होंने साफ सफाई, अभिलेखों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गंदगी देखकर उन्होंने हेड दीवान को साफ सफाई के निर्देश दिए इसके अलावा, उन्होंने पुलिस आवासों, सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी संसाधनों का निरीक्षण किया और अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया, देर शाम SP सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने थाना परिसर पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली अभिलेखों और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की की शुरुआत थाना परिसर की साफ सफाई से की गई मंदिर और पुलिस आवासों के पास गंदगी देख SP सिटी भड़क उठे उन्होंने तुरन्त हेड दीवान को तलब कर तत्काल साफ सफाई कराने और व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए इसके बाद SP सिटी ने हवालात का निरीक्षण किया और थाना परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों की स्थिति का जायजा लिया। एसपी सिटी ने थाना परिसर में बने पुलिस आवासों, CCTV कैमरों, साइबर हेल्प डेस्क और मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया, उन्होंने तकनीकी संसाधनों के सही उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि एआई आधारित उपकरणों का प्रभावी इस्तेमाल कर अपने-अपने बूथ व बीट क्षेत्र में अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जाए CCTNS ऑफिस में परमानेंट स्लिप बनाने के लिए प्रस्ताव भी तत्काल भेजने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कमल भाटी कस्बा इंचार्ज मनीष कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार हिन्दी संवाद न्यूज उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने