औरैया // SIR के जरिए मतदाता सूची की गड़बड़ियों को अभी दूर किया जाना बाकी है कच्ची मतदाता सूची की खामियो उजागर होने के बाद निर्वाचन अधिकारी व कर्मचारी हरकत फिर से सक्रिय हो गए हैं शनिवार को BLO संग अधिकारियों ने बूथों व मतदाताओं के घर दस्तक देकर हकीकत देखी, सहायल पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी राजनरायन पांडेय, चकंबदी अधिकारी, सचिव पंकज तिवारी व BLO राम गोपाल ने मतदाताओं के मकान नंबर को लेकर जांच की ओम प्रकाश व अब्दुल वाहिद के मकान नंबर एक ही पाए गए ऐसे में निर्वाचन अधिकारी व कर्मचारी दोनों के घरों में पहुंचे BLO राम गोपाल को अब्दुल वाहिद से फार्म-8 जमा कराते हुए मकान नंबर में संशोधन करने के निर्देश दिए। कुछ इसी तरह से शहर से सटे खानपुर में निर्वाचन अधिकारी पहुंचे जहां एक मकान के पते पर 140 लोग दर्ज पाए गए, खण्ड विकास अधिकारी राजनरायन पांडेय ने बताया कि मतदाता अब्दुल वाहिद से फार्म-8 भराने के लिए बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं किसी भी तरह की खामी मतदाता सूची में शेष न रहे इसे लेकर निर्देश दे दिए गए हैं।
रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार हिन्दी संवाद न्यूज उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know