कन्नौज // जिले के तिर्वा तहसील में एक किसान ने लेखपाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं किसान का कहना है कि उसकी पट्टे की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है लेकिन लेखपाल ने बिना पैमाइश किए ही शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया और मुख्यमंत्री पोर्टल IGRS पर रिपोर्ट अपलोड कर दी यह मामला ठठिया थाना क्षेत्र के सिंहपुर के कनौली गाँव का है गंगाराम पुत्र रामेश्वर ने आरोप लगाया है कि गाँव के कुछ लोगों ने उनकी पट्टे की गाटा संख्या 755 पर अवैध कब्जा कर लिया है गंगाराम ने इस संबंध में तिर्वा तहसील दिवस और जिलाधिकारी कन्नौज को लिखित शिकायत दी थी अधिकारियों ने शिकायत के निस्तारण के लिए SDM तिर्वा को निर्देशित किया SDM ने सर्वे लेखपाल प्रांशू दुबे को कार्रवाई का निर्देश दिया, शिकायतकर्ता का आरोप है कि लेखपाल प्रांशू दुबे ने मौके पर बिना पैमाइश किए ही शिकायत का निस्तारण कर दिया और मुख्यमंत्री पोर्टल IGRS पर आख्या रिपोर्ट अपलोड कर दी। किसान को इस बात की जानकारी तब हुई जब मुख्यमंत्री कार्यालय से शिकायत के फीडबैक के लिए फोन आया और पूछा गया कि क्या वह निस्तारण से संतुष्ट हैं गंगाराम के पुत्र दीपचंद्र ने बताया कि लेखपाल मौके पर आए ही नहीं और बिना पैमाइश के ही रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया उन्होंने कहा कि वे इस निस्तारण से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं वहीं, इस संबंध में जब लेखपाल प्रांशू दुबे सेपूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट पहले की गई शिकायत की आख्या है वहीं तहसीलदार अबनीश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अभी तक उन्हें कोई नई जानकारी नहीं दी हैजिस पर कार्यवाही की जा सके।

रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार हिन्दी संवाद न्यूज उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने