सिरोही: कार्यवाहक संस्था प्रधान राकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में वस्त्र परिधान और गृह सज्जा ट्रेड के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | सोलंकी ने कहाँ कि कौशल मित्र डॉ खुशवंत कुमार माली के निर्देशन में कक्षा 9 की नामांकित छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया | जिसमें छात्राओं ने वेस्ट से बेस्ट थीम पर ऊन, मोटे कपडे, कार्ड बोर्ड, चूड़ियाँ, सिडियाँ, लेश, गोटे, बुटे, लटकन, कपडे, साडिया, आइसक्रीम सटीक, डांडिया आदि की सहायता से ब्रश, कलर और सिलाई के प्रयोग से सुन्दर गृह सज्जा के सामान बनाएं | छात्राओं ने सिंदूर पेटी, कंगन पेटी, कंगन, राजपूती पौशाक, ज्वेलरी, झूमर, तोरण, हेंड पर्स आदि बनाएं | छात्राओं की सामग्री को निर्णायकों ने सराहा तथा कौशल निर्देशन हेतु कौशल मित्र भूरि-भूरि की प्रसंशा की |
*यें रहे निर्णायक*
स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल दहिया और ताराचंद भार्गव ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया |
*यें रहा परिणाम*
छात्राओं की निर्मित सामग्री अत्यंत सुन्दर होने से निर्णय जटिल रहा| जिसमें द्विदलीय स्कोर शीट के मूल्यांकन आधार पर तपस्या कँवर ने प्रथम स्थान, परी ने द्वितीय तथा निहारिका माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा जिला स्तरीय स्कील एक्सहिबिशन कम कॉम्पीटिशन में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी| इस अवसर पर मनोहर सिंह, गंगा सिंह, नरसाराम, चेतन कुमार सह सह विद्यालय परिवार उपस्थित रहा|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know