लखनऊ: आशियाना स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम ने बुधवार को निषाद पार्टी के 13वें संकल्प दिवस के "ऐतिहासिक और जनसंकल्प के महापर्व" का गवाह बना। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाज के कई हजारों कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़ ने एक स्पष्ट संदेश दिया कि निषाद समाज अधिकार, सम्मान और न्याय की अपनी संवैधानिक लड़ाई के निर्णायक दौर में पूरी तरह एकजुट होकर उतरा है।
🌟 गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम की शोभा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू जी की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति से बढ़ गई। इस ऐतिहासिक समागम में राज्य के माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी एवं ब्रजेश पाठक जी, मंत्री दयाशंकर सिंह जी, ओमप्रकाश राजभर जी, NDA समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा जी, राजमाता मालती देवी निषाद जी, नेता सदन रमेश सिंह जी सहित कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
💪 एकजुट समाज, निर्णायक लड़ाई
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व समाज के सशक्त स्वर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह समारोह "सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि आने वाले समय की राजनीति की दिशा तय करने वाला संकल्प है।" उन्होंने कहा कि समाज की विशाल सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि संवैधानिक अधिकारों की यह लड़ाई अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।
👥 पार्टी का शीर्ष नेतृत्व रहा मौजूद
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. एम.के. तोमर जी,राष्ट्रीय सचिव जनकनंदिनी निषाद जी, पूर्व सांसद प्रवीण निषाद, रवींद्र मणि निषाद जी, मिठाई लाल निषाद जी, सहित डॉ. अमित निषाद जी, विधायक सरवन निषाद जी, प्रदेश अध्यक्ष ब्यासमुनी निषाद जी, प्रदेश प्रभारी बाबूराम निषाद जी, दिलीप निषाद जी, चंद्रेश निषाद जी, श्रवण निषाद जी आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 जनसंकल्प का अभूतपूर्व प्रदर्शन
लखनऊ के आशियाना इलाके में ऑडिटोरियम से लेकर आसपास के मार्ग निषाद समाज के जोश और संकल्प से गूंज उठे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। यह दृश्य साबित कर रहा था कि निषाद समाज न केवल जाग चुका है, बल्कि अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह संगठित और कटिबद्ध है।
निषाद पार्टी का यह 13वां संकल्प दिवस निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक पड़ाव साबित हुआ। सत्ता के शीर्ष का जुड़ाव और समाज का अभूतपूर्व जनसमर्थन दोनों ही इस बात के संकेतक हैं कि उत्तर प्रदेश और केंद्र की राजनीति में निषाद समाज अब एक 'गेम चेंजर' शक्ति के रूप में उभर रहा है। आने वाला समय इस जनसंकल्प की राजनीतिक दिशा और दशा तय करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know