सिरोही: कार्यवाहक संस्थाप्रधान उप प्रधानाचार्य राकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में स्वामीजी की 163 वीं जन्म जयंती उत्सव समारोह का सफल आयोजन हुआ| उपाचार्य ने करकमलों से स्वामीजी के स्मारक पर माल्यार्पण तथा सफापोषी की| आईपी व्याख्याता मनोहर सिंह व रसायन व्याख्याता मनीष कुमार ने पुष्पार्पण किया| इस अवसर पर गतिविधि प्रभारी डॉ. खुशवंत कुमार माली व सह प्रभारी कब मास्टर प्रकाश पूरी के निर्देश में चित्रकला,भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा रन फॉर यूथ दौड़ तथा प्रसार भाषण का आयोजन किया गया| 
*ये रहे प्रथम*
भाषण प्रतियोगिता में रिद्धिमा मीणा कक्षा -9 प्रथम तथा किंजल लखारा कक्षा -9 द्वितीय स्थान पर रही | वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में मानसी देवड़ा कक्षा 9 प्रथम रही तो निबंध लेखन में दिशांत परिहार कक्षा 11 ने प्रथम स्थान हासिल किया | रन फॉर युथ हर्षिद रावल कक्षा-7 प्रथम तथा गुंजन मीणा कक्षा 7 द्वितीय स्थान पर रही | 
*वक्ता गण*
रसायन व्याख्याता मनीष कुमार ने करियर के विविध विषय और क्षेत्र में विपुल सम्भावनाओं पर मार्गदर्शन किया तथा कब मास्टर प्रकाश पूरी ने श्रेष्ठ व्यक्तित्व निर्माण में स्वामीजी के शिक्षाओं और जीवन दर्शन पर जोर दिया| उप प्रधानाचार्य राकेश कुमार सोलंकी ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए अनुशासन के साथ जीवन में सकारात्मक प्रयासों के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया| कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी ने किया | इस अवसर पर हीरालाल दहिया, सोनाराम मीणा, मुकेश कुमार, गंगा सिंह, ताराचंद भार्गव, नरसाराम गरासिया, चेतन कुमार व खीम सिंह सह स्टॉफ साथी उपस्थित रहे |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने