औरैया // प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025 केवल एक कानून नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की एक मजबूत आधारशिला है उन्होंने कहा कि यह विधेयक भगवान श्रीराम के आदर्श सत्य, सेवा, न्याय और मर्यादा को शासन और समाज के हर स्तर पर स्थापित करता है सोमवार को भाजपा संगठन की ओर से मानस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण श्रमिकों को आजीविका की सुरक्षा व आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ने की ठोस व्यवस्था कर रही है जी राम जी कानून के माध्यम से रोजगार, कौशल और टिकाऊ आजीविका सुनिश्चित करने के लिए ठोस तंत्र विकसित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की अवधारणा को व्यवहारिक रूप से लागू करने के लिए कानूनी ढांचा तैयार किया गया है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों की आमदनी, कौशल वृद्धि और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा भी की और पारदर्शिता के साथ समय से कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know