बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने वाले सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्मान के उद्देश्य से जैकेट एवं रेडियम जर्सी का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ एवं अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने कर्मचारियों को जैकेट एवं रेडियम जर्सी प्रदान की।
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ ने कहा कि नगर को स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ बनाए रखने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। दिन-रात मेहनत कर वे नगरवासियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेडियम जर्सी और जैकेट वितरित की गई है,ताकि रात्रि के समय कार्य करते हुए वे सड़क पर सुरक्षित रहें।
अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य ने कहा कि नगर पालिका द्वारा कर्मचारियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यह पहल न केवल उनकी सुरक्षा बढ़ाएगी, बल्कि उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी प्रोत्साहित करेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,जेई सिविल अविनाश यादव, जेई जल धर्मेन्द्र गौड़ गौरव मिश्र, शिवम मिश्र सहित नगर पालिका के अधिकारी व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों ने नगर पालिका प्रशासन के इस सराहनीय कदम के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और कर्मचारियों के चेहरे पर उत्साह व संतोष साफ झलकता नजर आया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know