औरैया // तत्कालीन मुरादगंज चौकी प्रभारी समेत दो के निलंबन के बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी में तैनात एक और सिपाही रतन शर्मा को भी जांच के बाद लाइन हाजिर कर दिया पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कड़ी कार्रवाई की है पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने 30 दिसंबर को अजीतमल कोतवाली की मुरादगंज चौकी के तत्कालीन प्रभारी आनंद शर्मा व चौकी में तैनात बीट प्रभारी सिपाही राजकुमार को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया था एरवाकटरा में पकड़े गए गोतस्करी के आरोपी को पकड़ने में लापरवाही की चर्चा रही थी, हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार कर दिया था दोनों की क्षेत्र से भी कई शिकायतें मिल रहीं थी मामले में जांच के बाद चौकी में तैनात सिपाही रतन शर्मा को भी लाइन हाजिर कर दिया गया चौकी प्रभारी के निलंबन के बाद पुलिस अधीक्षक ने बेला थाने में तैनात उपेंद्र कुमार को चौकी की नई जिम्मेदारी दी है पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि शासकीय कार्य में लापरवाही के आरोप में सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है पुलिस अधीक्षक ने साफ कर दिया कि शासकीय कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know