उतरौला बलरामपुर-श्री बालाजी महाराज एवं श्री दुर्गा माता की पावन स्थापना के शुभ अवसर पर को खाकी दास बाबा मन्दिर के प्रांगण में एक भव्य युग जागरण एवं भजन संध्या अमृत वर्षा का आयोजन श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ किया गया। इस कार्य क्रम का आयोजन श्री बालाजी सेवा समिति, उतरौला के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम लगभग 03:00 बजे विधिवत पूजन, हवन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। आचार्यों के द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजन सम्पन्न कराया गया, जिसमें बड़ीसंख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया,और बालाजी महाराज व दुर्गा माता से सुख, शान्ती और समृ द्धि की कामना की।
पूजन उपरान्तसायंकाल आयोजित युग जागरण भजन संध्या में युग जागरण परिवार अवध धाम के कलाकारों के द्वारा भक्ति से ओतप्रोत भजनों की अमृत वर्षा की गई। भजनों की मधुर प्रस्तुतियों से सम्पूर्ण मन्दिर के प्रांगण भक्तिमय वातावरण में डूब गया। श्रद्धालु देर रात्रि तक भजन,कीर्तन और जयकारों में लीन रहे।इस कार्यक्रम के दौरान मन्दिर के प्रांगण में अनुशासन,स्वच्छता और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया। समिति के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने श्रद्धालु ओं की सुविधा हेतु सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन में नगर क्षेत्र के आस पास ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु भारी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं की सह भागिता रही। इस कार्य क्रम के समापन पर श्री बालाजी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं, कला कारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयो जनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना,आपसी सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को बल मिलता है। सम्पूर्ण आयोजन श्रद्धा,भक्ति और सौहार्द के वातावरण में सफल ता पूर्वक सम्पन्न हुआ और क्षेत्र में एक आध्या त्मिक उत्सव के रूप में यादगार के लिए बन गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know