उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड उतरौला व गैडास बुजुर्ग में शनिवार को यूपी दिवस के शुभ अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों के चय नित विद्यालयों में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। उतरौला ग्रामीण के ग्राम पंचा यत के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरैनिया जाट व गैड़ास बुजुर्ग में ग्राम पंचायत पुरैना बुलन्द के  प्राथमिक विद्यालय बढ़ या में 'शिक्षा चौपाल’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। निपुण व प्रति दिन स्कूल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर अन्य बच्चों को निपुण बनने व रोजाना स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा व गैड़ास बुजुर्ग के बी ई ओ ने कहा कि मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समय बद्ध ढंग से शिक्षा प्राप्त करने और शिक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में ब्लॉक के सभी न्याय पंचायतों में 24 जनवरी को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया है। इस पहल का उद्देश्य अभिभावकों, विद्यालय प्रबन्धन समितियों (S M C), शिक्षकों और स्थानीय जनसमुदाय को निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों से जोड़ते हुए बच्चों की बुनियादी भाषायी और गणितीय दक्षताओं को सुदृढ़ करना है। शिक्षा चौपाल के माध्यम से बालवाटि का के प्रभावी संचालन, बच्चों के नामांकन, निय मित उपस्थिति तथा शिक्षा के दीर्घकालिक महत्व पर विशेष जोर दिया गया है। चौपाल में विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई, शिक्षण सामग्री, प्रिंट-रिच सामग्री,गणित किट, क्रिया शील पुस्तकालय, खेल सामग्री के अलावा डिजिटल संसाधनों जैसे स्मार्ट क्लास, ICT लैब, दीक्षा, टीचर्स ऐप की जानकारी को लेकर साझा की गई है।शिक्षा चौपाल के दौरानउत्कृष्ट कार्य करने वालेशिक्षकों  नामांकन व उपस्थिति में उल्लेखनीय सुधार करने वाले विद्यालयों, तथा मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ अभिभावकों और SMC सदस्यों के योग दान के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी लोगों को निष्पक्ष मत दान करने की शपथ भी दिलाई गई है। शिक्षा चौपाल में सुनीता कुमा री गुप्ता, कुलदीप कुमा र प्रेमी, दीप माला सैनी, प्रीति गुप्ता, राम धीरज, मसीयत फातिमा, ए आर पी पी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राम लाल शर्मा, संजय कुमार,देश रत्न,अमीर अल्तमस, शहनाज़ बेगम, शबी फात्मा के अलावा एस एम सी अध्यक्ष,व सदस्य,अभि भावक व बच्चे मौजूद रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने