कोल्हुई/महराजगंज
कहते हैं कि तक़दीर में जो लिखा होता है, वही होकर रहता है। ऐसा ही एक अद्भुत और दुर्लभ दृश्य महराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे में देखने को मिला, जहां एपेक्स हॉस्पिटल में पेट से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ।
अब तक लोग इस तरह के मामलों को केवल टीवी चैनलों या अख़बारों में ही देखते थे, लेकिन शनिवार को यह करिश्मा प्रत्यक्ष रूप से जिले में सामने आया। पेट से जुड़े जुड़वा बच्चों के जन्म की खबर फैलते ही अस्पताल में चिकित्सकों और लोगों की भीड़ जुट गई।
इस जटिल चिकित्सकीय मामले में एपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरशद के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम ने सफल ऑपरेशन कर दोनों जुड़े नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद मां और दोनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
डॉक्टरों के अनुसार यह एक अत्यंत दुर्लभ मामला था, जिसमें दोनों बच्चों का पेट आपस में जुड़ा हुआ था। समय पर सही निर्णय और टीमवर्क की बदौलत ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मां और दोनों नवजातों की स्थिति स्थिर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। इस सफल ऑपरेशन के बाद परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह घटना न सिर्फ चिकित्सकीय क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, बल्कि कुदरत के इस अनोखे करिश्मे को लेकर इलाके में चर्चा का विषय भी बनी हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने