जनपद बलरामपुर- पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी प्रदीप कुमार गौतम एवं राकेश चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने आज दिनांक 11 जनवरी 2026 पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह (शैलू) भैया से मुलाकात कर आनलाइन उपस्थित के विरोध में ज्ञापन सौंपा,इस विषय पर विधायक जी ने कहा कि जब प्रदेश के किसी भी जनपद में सफाई कर्मचारियों के लिए आनलाइन उपस्थित व्यवस्था लागू नहीं है तो यहाँ इस अकेले जनपद में बिना संसाधन उपलब्ध कराये आनलाइन उपस्थित व्यवस्था लागू करने का कोई औचित्य नहीं है यह बात जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखी जायेगी।
इस विषय पर पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह (शैलू) भैया ने यह आश्वासन देते हुए कहा आप लोगों की मांग जायज एवं नियम संगत है, इस विषय पर जिलाधिकारी महोदय से सामूहिक वार्ता कर समस्या का निदान करया जायेगा । उपस्थित साथी ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीपुर धर्मेंद्र सिंह जाहिर आलम शेर पन्नू सिंह निरंजन लाल वर्मा कृष्ण कुमार मौर्य राजेश तिवारी नुसरत हुसैन हाशमी राममणि पंकज मिश्रा संचित यादव सदर विकास जय प्रताप सिंह गोविंद सिंह नीरज सिंह पंकज सिंह अनमोल सिंह विकास खण्ड रेहरा बाजार राजकुमार विजय कुमार सुनहरी लाल यादव जुग्गीलाल राम बहादुर धूब्र विकासखंड उतरौला ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा माधव प्रसाद राम भवन यादव विकासखंड गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष जगत राम वर्मा विजय कुमार प्रेम कुमार रामपल्जन विकासखंड श्री दत्त गंज ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सुरेश कुमार रामपाल राजपाल विकासखंड हरैया सतघरवा अखिलेश कुमार वर्मा अशोक कुमार पूर्ण प्रसाद तिवारी नान बाबू मिश्रा सुरेश बहादुर जगराम विकासखंड गैसड़ी के समस्त कर्मचारी दिनेश प्रताप प्रेम कुमार गुप्ता अतीक अहमद रामदीन पाल विश्वनाथ पाल रामपाल विकासखंड पचपेड़वा ब्लॉक अध्यक्ष रामसुंदर संतोष कुमार श्याम सुंदर विनोद कुमार इत्यादि ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know