उतरौला बलरामपुर- कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग को और अधिक सुदृढ़ एवं पार दर्शी बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा उतरौला सर्किल के थानों का भ्रमण कर यक्ष ऐप की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय के द्वाराउतरौला सर्किल के थाना कोत वाली उतरौला थाना रेहरा बाजार एवं थाना श्रीदत्तगंज का भ्रमण कर यक्ष ऐप की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। बलरामपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बल रामपुर विकास कुमार के निर्देशन पर जनपद में अपराध नियंत्रण/रोक थाम एवं विवेचना की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी,पारदर्शी और तकनीक-सक्षम बनाने के उद्देश्य से “यक्ष (YAKSH) के ऐप” को लागू किया गया है। यह एक अत्याधुनिक,आर्टि फिशियल इंटेलिजेंस (AI)आधारित डिजिटल का प्लेट फॉर्म है, जो राज्य में कानून- व्यव स्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यक्ष ऐप के माध्यम से जनपद के अपराधियों,माफियाओं, हिस्ट्री शीटर्स, गैंग के सदस्यों एवं वांछित अभियुक्तों से सम्बन्धित सूचनाओं को एकीकृत डिजिटल प्लेट फॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है। इससे पुलिस अधिकारि यों को त्वरित, सटीक एवं डेटा पर आधारित निर्णय लेने में सहायता मिल रही है। समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों पर उपलब्ध अधिकारि यों एवं कर्मचारियों से यक्ष ऐप के उपयोग, कार्य प्रणाली एवं अद्य तन स्थिति की जानका री प्राप्त की। उन्होंने यक्ष ऐप के प्रभावी एवं नियमित उपयोग पर विशेष रूप से बल देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्य क दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर यक्ष ऐप के सम्बन्ध के द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें ऐप के विभिन्न फीचर्स, डाटा प्रविष्टि,सूचनाओं के त्वरित अद्यतन, निग रानी प्रणाली एवं दैनिक कार्यों में ऐप के उपयोग की व्यावहारिक जानका री भी दी गई है।अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्दे शित करते हुए कहा कि यक्ष ऐप का शत- प्रति शत उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे पुलिस कार्यों में दक्षता, पारदर्शिता एवं जवाब देही और अधिक बढ़ाई जा सके। समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष केअलावा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know