औरैया // जरूरतमंदों किसानों को सस्ते दरों पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो इसके लिए सहकारी समितियों को जन औषधि केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा इस सुविधा को शुरू करने के लिए जिले की 15 सहकारी समितियों का चयन किया गया है इन समितियों के परिसर को दुरुस्त करने का काम भी जारी है मार्च तक यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है जिले में पहले से ही 70 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाती है अब इन समितियों का विस्तार करते हुए इन पर जेनरिक दवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। सहकारिता विभाग ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए फार्मासिस्टों से आवेदन मांगे हैं, गांवों में इस नई सुविधा के बारे में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाएं समितियों पर ही उपलब्ध होंगी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता संजीव कुमार ने बताया कि जन औषधि केंद्र स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं मार्च माह तक 15 समितियों पर यह सुविधा शुरू करने का लक्ष्य है। इसके लिए समितियों के सचिवों से प्रस्ताव भी मांगे गए हैं। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुलभ बनाने और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know