औरैया // बिधूना और अजीतमल तहसील सभागारों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। दोनों तहसीलों में कुल 150 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से केवल 19 का मौके पर ही निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए, अजीतमल तहसील में जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं लालपुर प्रह्लापुर के नीरज कुमार ने शिकायत पर गलत आख्या लगाने का आरोप लगाया शाहपुर की तारावती पत्नी राम सिंह ने बिजली बिल में संशोधन न होने की शिकायत की जबकि ग्राम पचदेवरा के हरि कृष्ण ने अपनी जमीन पर कब्जे से मुक्ति दिलाने की मांग की। ग्राम जगन्नाथपुर के पुष्पेंद्र कुमार ने सरकारी क्रय केंद्र पर तौल न होने की शिकायत दर्ज कराई। अजीतमल तहसील में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण किया गया, इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे बिधूना तहसील में अपर जिलाधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने लोगों की समस्याओं को सुना यहां कुल 77 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, कस्बा निवासी तेजेंद्र प्रताप सिंह ने एक शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उनके दिव्यांग बच्चे का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है, जिसके लिए वह कई महीनों से डाकघर और बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हैं कस्बा लोहिया नगर निवासी अनिल चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवास आवंटित करने का आरोप लगाया। ग्राम सराय महाजजन के ओम प्रकाश ने बिधूना थाने में दर्ज एक प्राथमिकी में फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज किए जाने की शिकायत की अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों का निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर एसडीएम गरिमा सोनकिया, तहसीलदार शर्मानानंद, नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा, हरिकिशोर, सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने