औरैया // शहर के नगर पालिका इंटर कॉलेज स्थित नलकूप के ऑपरेटर की 29 दिसंबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जांच में जुटी पुलिस ने नलकूप को सील कर दिया था 6 दिन तक नलकूप सील रहने की वजह से लगभग 500 से अधिक परिवारों को पानी के संकट से जूझना पड़ा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंची इसके बाद पुलिस ने नलकूप की चाबी वापस की इसके बाद नलकूप को चालू कर दिया गया, देर शाम पानी की सप्लाई सभी के घरों में पहुंची तो लोगों ने राहत की सांस ली, नगर पालिका इंटर कॉलेज में बने नलकूप परिसर में ही ऑपरेटर किशन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद नलकूप सील कर दिया था ऐसे में नलकूप से पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई 6 दिनों से भीखमपुर के लोग जलसंकट से जूझ रहे थे जिसके कारण 6 दिनों से भीखमपुर मोहल्ले के 500 से अधिक घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था ऐसे में आस पड़ोस में लगी सबमर्सिबल के सहारे लोग अपना काम चला रहे थे इस सब के बीच नगर पालिका के जिम्मेदार भी निदान निकालने के बजाए चुप्पी साधने में ज्यादा मशगूल रहे मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कोतवाली पुलिस नगर पालिका इंटर कॉलेज पहुंची जहां पालिका कर्मी को चाबी सौंपी ताला खुलने के बाद जलापूर्ति बहाल हो गई नुमाइश मैदान की टंकी भर जाने के बाद देर शाम पानी छोड़ा गया जिसके बाद घरों में सप्लाई पहुंची जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने