उतरौला बलरामपुर - माडर्न थाना श्रीदत्तगंज अन्तर्गत ग्राम त्रिलोक पुर तिलकहना पुल से गुरुवार सुबह लगभग 7:30 बजे गांव निवासी महेन्द्र गिरी उर्फ छोटन आयु लगभग (28) वर्ष पुत्र घिराऊ सरयू नहर में गिर गया था। इस घटना के पीछे सन्तुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है,हालां कि परिस्थितियां अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। दोपहर लग भग 2:30 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। घट ना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिता घिराऊ के अनुसार महेंन्द्र गिरी पेशे से पीओ पी का कारीगर था और चेन्नई में रहकर काम करता था। करीब दो माह पूर्व ही वह अपने घर आया था। उनकी पत्नी का पहले से ही निधन हो चुका है। उनका 10 वर्षीय एक बेटा सचिन गिरी सात वर्ष पहले मां को खो चुका है, और अब पिता के लापता होने से वह पूरी तरह बेसहारा हो गया है। मासूम की आंखों में आंसू देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।
फिलहाल तिलकहना पुल के आस पास सघन तलाशी अभियान चला या जा रहा है। वहीं तिलकहना पुल से मुजहनी फाटक तक ग्रामीण लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी संभावित स्थिति की तुरन्त जान कारी मिल सके।घटना के बाद पिता घिराऊ अपने बेटे की सलामती की उम्मीद में बदहवास होकर इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन सेखोज अभियान और तेज कर ने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जब तक युवक का पता नहीं चल जाता है, तब तक तलाश अभियान लगातार जारी रहेगा, और हर सम्भावित स्थानों पर ही निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज अवि रल शुक्ला ने बताया कि स्थानीय गोता खोरों के साथ अतिरिक्त गोता खोरों को भी बुलाया गया है, और युवक की तलाश तेज कर दी गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know