उतरौला बलरामपुर- प्राथमिक विद्यालय भरवलिया में सहायक अध्यापक की मनमानी और लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला बेसिक अधिकारी बलरामपुर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा कि तत्काल जांचकर अध्या पक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है, कि विद्या लय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। जिसका सीधा खामियाजा नौनिहाल बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा मंडल के महामंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि विद्यालय में तैनात सहायक अध्या पक समय से विद्यालय नहीं आते हैं, जिससे बच्चों को घंटों विद्यालय परिसर में इंतजार करना पड़ता है। गंगा राम और छोटे का कह ना है कि सहायक अध्यापक की अनिय मित उपस्थिति के कारण नियमित पठन- पाठन ठप पड़ा हुआ है और बच्चों की उपस्थि ति लगातार घटती जा रही है। गांव के ही 
वहाजुदीन और परवेज ने विद्यालय परिसर में व्याप्त गन्दगी और अव्यवस्था को गम्भीर लापरवाही को बताते हुए कहा कि साफ- सफाई की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है।
वहीं इरशाद और नामे ने आरोप लगाया कि विद्यालय के रख-रखाव और मरम्मत सहित अन्य मदों में मिलने वाली सरकारी धनराशि का सहायक अध्यापक के द्वारा प्रधानाध्यापक से मिली भगत कर पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे गबन की आशंका गहराती जा रही है।इसके अलावा इजहारुल, सीबू और सहजाद ने पेयजल, शौचालय और अन्य मूल भूत सुविधाओं के अभाव को गम्भीरलापर वाही करार देते हुए चेतावनी दी है, कि यदि शीघ्र इस पर कार्यवाही नहीं की गई, तो ग्रामीण आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने