जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवान शहीद, कई गंभीर घायल
डोडा (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन खानी टॉप के पास भादरवाह–चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सैन्य वाहन कुल 17 जवानों को लेकर ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित एक अग्रिम चौकी की ओर जा रहा था। रास्ते में खानी टॉप के समीप अचानक वाहन फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया, जिससे मौके पर ही कई जवानों की मौत हो गई।
तत्काल शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद स्थानीय लोग भी रेस्क्यू कार्य में आगे आए और जवानों को खाई से निकालने में मदद की।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 10 जवानों के शव बरामद किए गए, जबकि गंभीर रूप से घायल जवानों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत नाजुक होने के कारण तीन गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका विशेष उपचार चल रहा है।
सेना ने जताया शोक, जांच के आदेश
भारतीय सेना ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बयान जारी किया है। सेना ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, हादसे में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सैन्य आवाजाही के दौरान मौजूद जोखिमों को उजागर करता है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know