फरेंदा, महराजगंज।
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन, सिविल कोर्ट फरेंदा, जनपद महराजगंज की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 05 जनवरी 2026, दिन सोमवार को गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में न्यायिक अधिकारियों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं बार के सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश महराजगंज श्री अरविन्द मलिक रहे। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी है तथा बार और बेंच के आपसी समन्वय से ही न्याय व्यवस्था और अधिक मजबूत होती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आसिफ नवाज़ खान, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) फरेंदा एवं श्री अंकित कुमार, अतिरिक्त सिविल जज (जूनियर डिवीजन) फरेंदा उपस्थित रहे। अतिथियों ने नवगठित कार्यकारिणी से अधिवक्ताओं के हित में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।
बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार है—
अध्यक्ष: प्रेम कुमार सिंह एडवोकेट
सचिव: अजित मणि त्रिपाठी एडवोकेट
कोषाध्यक्ष: दशरथ चौरसिया एडवोकेट
कार्यकारिणी सदस्य:
विनय कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)
संदीप श्रीवास्तव (कनिष्ठ उपाध्यक्ष)
मोहम्मद अज़हरुद्दीन (संयुक्त सचिव – प्रकाशन)
बबलू यादव (संयुक्त सचिव – पुस्तकालय)
राकेश द्विवेदी (संयुक्त सचिव – प्रशासन)
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य:
सचिन त्रिपाठी, राजीव कुमार गुप्ता, मृदुल प्रकाश यादव
कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य:
प्रमोद कुमार चौहान, सुश्री महिमा पाठक, तेज प्रताप सिंह, शशांक त्रिपाठी, मोहम्मद उस्मान, शम्स तबरेज़, उमाशंकर यादव, राम मनोहर मिश्रा, विपिन कुमार, आशुतोष गोस्वामी, योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव (आकाश)
समारोह के अंत में सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, न्यायालय की गरिमा बनाए रखने तथा संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know