जलालपुर, अम्बेडकर नगर। शीतलहर के बीच मानवीय संवेदनाओं की एक मिसाल पेश करते हुए आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट, जलालपुर परिवार द्वारा नगपुर अस्पताल में विशेष राहत एवं सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट ने अस्पताल परिसर में चिन्हित टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित मरीजों को ऊनी कंबल और पौष्टिक खजूर का पैकेट वितरित कर उनके उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ में सार्थक योगदान दिया।इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य में नगपुर अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया। चिकित्सकों की मौजूदगी में हुए इस वितरण कार्यक्रम ने मरीजों के मन में उम्मीद और सुकून का संचार किया।
इस अवसर पर व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता 'रिनु', स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी,व्यापारी  कुलदीप अग्रहरि गुलाम सुभानी विजय अग्रहरी शोभित बाजोरिया अमित टंडन श्याम जायसवाल अजीत चक्रवर्ती विनोद गुप्ता सौरभ गुप्ता रोहित मिश्रा आदि अस्पताल के अन्य डॉक्टरगण, कर्मचारी तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली और सेवा-धर्म का अनूठा उदाहरण बताया। आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट के इस प्रयास ने न केवल जरूरतमंद मरीजों को शीत एवं कुपोषण से राहत पहुँचाई, बल्कि समाज के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने