जलालपुर,अम्बेडकरनगर। भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने वरिष्ठ नेताओं के साथ नगरपालिका ईओ को नगर पालिका के विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनिमियतता के सम्बन्ध में ज्ञापन देने पहुँचे थे लेकिन वार्ता के दौरान अधिशाषी अधिकारी उठकर चले गए. उपरोक्त बाते विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता ने बताया कि समस्त प्रकार के निर्माण जैसे कि इण्टरलॉकिंग, नाली निर्माण आदि में लगभग 40 प्रतिशत कमीशन ले करके कार्य कराया जा रहा है। बिना गुणवत्ता के इण्टरलॉकिंग सीमेन्ट ईट का प्रयोग किया जा रहा है। कही भी आई०एस०आई० मार्का के सीमेन्ट ईट नहीं लगाये जा रहे है। चर्चा है कि जिसके एवज में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लगभग 2 रुपये प्रति ईट अतिरिक्त कमीशन लिया जा रहा है। जिसमें लाखो रुपया घूस के रुप में लिया जा रहा है।
गृह करके सर्वे हेतु नई साफ्टवेयर प्रदाता कम्पनी को टेण्डर दे दिया गया है जबकि पूर्व में सर्वे कार्य को करने हेतु जिस कम्पनी को टेण्डर हुआ हुआ था उसे 2 लाख 31 हजार रुपये भुगतान करना था। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अनुचित लाभ लेने हेतु नई कम्पनी को लगभग 20 लाख रुपये का ठेका दे दिया गया है। वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने चहेते लोगो को कोटेशन पर काम निर्माण और सप्लाई का कराकर अनुचित लाभ लिया जा रहा है। ज्ञापन देने के अवसर पर वरिष्ठ नेता केशवप्रसाद श्रीवास्तव,संजीव कुमार मिश्र,नगर महामंत्री आनंद मिश्र, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, दीपचन्द सोनी मौजूद रहे. नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार कतई स्वीकार नही है।किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, सभासद लालचंद, विक्की गौतम, वरिष्ठ लिपिक रामप्रकाश पांडे समेत मौजूद रहे.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने