गोंडा - शनिवार बस अड्डे के दाएं तरफ पुलिस बूथ के ठीक बगल भैया राघवराम मार्किट मे संचालित स्वस्तिक रेस्टोरेंट मे  रात्रि को पांच अज्ञात बदमाशो ने मचाया तांडव, मालिक, कर्मचारी और मौजूद ग्राहकों मे बन्दूक लहराकर बनाया दहशत मैनेजर को गाली गलौज देकर गोली मारकार हत्या की धमकी के साथ किया तोड़ फोड़।
कितने आश्चर्य की बात है योगी राज मे गोंडा नगर मुख्यालय पर बीच बाजार मे बस अड्डे के पास पुलिस बूथ से बमुश्किल दस कदम दूर स्थित स्वस्तिक फैमिली ढाबा मे दहशत मचाकर एक अलग सन्देश दे दिया की कोई राज हो चलेगा तो बस गुंडाराज।
होटल प्रबंधक के अनुसार शनिवार 24जनवरी को को रात्रि करीब 10.45 पर पांच व्यक्ति होटल मे आते हैं होटल प्रबंधक से बादसलूकी करते हैं। होटेल प्रबंधक इसका विरोध करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करता है तो सभी भाग निकलते हैं।
पुनः रात्रि करीब 11.30के आस पास लूट या हत्या के उद्देश्य से पुनः वही पांच व्यक्ति पुनः होटल मे प्रवेश करते हैं कट्टा लहराते हुए होटल मे मौजूद ग्राहकों को डरा कर भगा देते हैं मैनेजर को गाली गलौज देते हुए गोली मारने की  बात करते हैं मैनेजर डर कर अन्दर भाग जाता है तो होटल मे तोड़ फोड़ करते हुए दहशत बनाते हुए निकते हैं।
इससे होटल मालिक का काफी नुक्सान हुआ न केवल ग्राहक डर कर भाग गए बल्कि होटल का  भारी मात्रा मे नुक्सान हुआ। अब इस तरह के दबंगई से इससे हेटल मालिक और आसपास के दूकानदारों मे काफी दहशत व्याप्त हैआसपास के दूकानदारों क़ा कहना है की यदि यही हाल रहा फिर दूकान करना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। इस मामले मे स्वस्तिक रेस्टोरेंट होटल के मालिक ने स्थानीय थाने मे प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही स्थानीय दूकानदारों ने भी स्वस्तिक रेस्टोरेंट होटल मालिक के साथ हुई गुंडई के खिलाफ एक साथ आते हुए इन पांचो अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। इसपर पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आस पास के सभी सीसी टीवी कैमरे के फुटेज  खंगालकर स्थानीय पुलिस से अपराधियों को तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

         रिपोर्टर हिन्दी संवाद न्यूज 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने