उतरौला बलरामपुर - श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर शुक्रवार को सुपर मार्केट में दिल्ली रोयल रेस्टोरेंट का मुख्य अतिथि मास्टर कमाल अहमद व शाहिद रजा ने फीता काट कर दूकान का भव्य उद्घाटन किया। इस दूकान पर चिकन बिरयानी,चिकन फ्राई,चिकन कश्मीरी कबाब,चिकन टिक्का, चिकन मलाई टिक्का, चिकन अफ़गानी मोमो ज,चिकन तंदूरी मोमोज, चिकन पोपक्रोन, चिकन वेब,चिकन नोडल्डस,चिकन राइस, चिकन पास्ता, चिल्ली पेटोटो के अलावा बहुत सारी समान उपलब्ध है रेस्टोरेंट के मैनेजर शाहिद रजा न्यू स्टार मोबाइल ने बताया कि हमारे दूकान में शादी विवाह पार्टी व बडडे के बुकिंग की जाती है।इस मौके पर डाक्टर अहमद खां, मोहम्मद उमर खां, एजाज मलिक, मोहम्मद इसराइल अंसारी, चौधरी मोबाइल, मास्टर काजिम अली, मास्टर उस्मान खां, मोहम्मद आसिफ खां, मोहम्मद मेराज खां, के तमाम लोग उद्घाटन में शामिल रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know