बलरामपुर- महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा मिलान संस्था द्वारा आज दिनांक 29 जनवरी 2026 को विकास भवन सभागार, बलरामपुर में एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) के अंतर्गत किशोरियों के जीवन कौशल एवं नेतृत्व विकास कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम भारत सरकार के आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित जिलों में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 11 से 18 वर्ष की आयु की किशोरियों की नियमित सहभागिता को सुदृढ़ करना तथा शिक्षा में निरंतरता, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, जीवन कौशल और नेतृत्व क्षमता से जुड़े परिणामों में सुधार लाना है। वर्तमान में यह कार्यक्रम
कार्यक्रम को मौजूदा सरकारी प्रणालियों के भीतर समाहित करते हुए इसका क्रियान्वयन आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। इसके अंतर्गत गाँव स्तर पर किशोरियों के सुरक्षित समूहों का गठन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों की क्षमता सुदृढ़ीकरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मिशन शक्ति एवं अन्य संबंधित विभागों के बीच विभागीय समन्वय को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य किसी समानांतर संरचना का निर्माण किए बिना संस्थागत सुदृढ़ीकरण एवं दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करना है।
इस पहल के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और कल्याण से संबंधित सरकारी सेवाओं की जानकारी एवं लाभ से जोड़ा जाएगा। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम की अवधि के दौरान तीनों आकांक्षात्मक जिलों में पाँच लाख से अधिक किशोरियों तक पहुँच बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता ने कहा कि किशोरियों में किया गया निवेश समाज के दीर्घकालिक एवं सतत विकास की एक मजबूत नींव है। साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी कि जिले की 210 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि इन डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन एवं उनकी प्रभावी कार्यक्षमता (फंक्शनैलिटी) ग्राम पंचायतों में, इस कार्यक्रम के अंतर्गत गठित किशोरी समूहों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए तथा किशोरी समूह इसकी अगुवाई करें, जिससे डिजिटल शिक्षा, नेतृत्व क्षमता एवं जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को जमीनी स्तर पर अधिक से अधिक किशोरी समूह के सहयोग से प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता हैं साथ ही किशोरियों के समग्र विकास हेतु सभी सरकारी योजनाओं के साथ समन्वय स्थापित करके योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जा सके।
कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) श्री इफ्तखार अहमद ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम स्तर पर किशोरी ग्रुप के माध्यम से कार्य किया जाना एक अच्छी पहल है और आंगनवाड़ी विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में यथा संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
मिलान की प्रोग्राम डायरेक्टर सुश्री पॉलिन गोम्स ने मिलान संस्था के बारे में जानकारी देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद मिलान के एसोसिएट डायरेक्टर श्री जावेद अब्बास ने कार्यक्रम के डिज़ाइन, क्षमता निर्माण तथा क्रियान्वयन से संबंधित तथा ज़मीनी स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, आईसीडीएस के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग, डेवलॅपमेंट पार्टनर्स तथा मिलान संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know