जलालपुर, अंबेडकर नगर। महीनों से वेतन न मिलने से परेशान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नागपुर में तैनात संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि धरना प्रारंभ करने से पूर्व इसकी लिखित सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल को दी गई थी, इसके बावजूद उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


धरनारत कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान भी अस्पताल में आने वाले मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई और मानवीय संवेदनशीलता के साथ मरीजों को आवश्यक सहयोग दिया जाता रहा।


धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी धरनारत संविदा कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया गया।



वेतन कटौती के आदेश से नाराज संविदा कर्मी शनिवार को पुनः धरने पर बैठ गए और तानाशाही रवैया के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलन के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जयप्रकाश ने एनएचएम संघ के अध्यक्ष वंशमणि पांडे धरनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से वार्ता की और शीघ्र बकाया वेतन भुगतान तथा धरना देने के कारण किसी भी प्रकार की वेतन कटौती न किए जाने का आश्वासन दिया।


आश्वासन के बाद संविदा कर्मियों ने शीघ्र ही वेतन भुगतान की मांग को दोहराते हुए धरना-प्रदर्शन समाप्त किया तथा अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौट गए।

Author

Jeevan_Prakash




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने