जलालपुर, अम्बेडकर नगर। कड़ाके की ठंड में जब हर कोई गरमाई की तलाश में है, 'आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट' ने इंसानियत की एक मिसाल कायम की। महिला अस्पताल परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रामा वर्मा और दरोगा ममता यादव ने जरूरतमंद मरीजों एवं गरीब परिवारों को गर्म कंबल और पौष्टिक खजूर के पैकेट भेंट किए।
इस सामाजिक पहल में  व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता 'रिनु' ने अपनी भागीदारी को नैतिक दायित्व बताया। उन्होंने कहा, "समृद्धि तभी सार्थक है जब उसकी छाँव समाज के हर तबके तक पहुँचे। सर्दी के इस मौसम में संवेदनशीलता दिखाना हम सबका फर्ज है।"

इस मानवीय कार्य में स्मिता सिंह, कुलदीप अग्रहरि, आलोक बाजोरिया, अमित टंडन, रोहित जायसवाल, संदीप गुप्ता, अरुण यादव, रामदौर मिश्र, बालमुकुंद गुप्ता  जैसे समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह अभियान केवल सामग्री वितरण तक सीमित न रहकर एक प्रेरणा का स्रोत बना। इसने दिखाया कि जब प्रशासन, व्यवसायी और आम नागरिक मानवता की एक धुन में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, तो सर्दी की सबसे कड़क रात में भी उम्मीद की एक किरण जगमगा उठती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने