जलालपुर, अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव में एक युवक का शव उसके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदपुर गांव निवासी उमेश पुत्र रामदुलार जलालपुर कस्बे में एक दुकान पर पल्लेदारी का कार्य करता था। बीती शाम वह रोज की तरह काम समाप्त कर चौराहे से होटल का खाना लेकर घर के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश की, पर कोई सुराग नहीं लगा।


सुबह करीब 7:30 बजे गांव के बाहर सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने उमेश के भाई नरेश को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया।


स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, जीभ कटी हुई प्रतीत हो रही थी तथा गले में सूजन भी पाई गई, जिससे मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।


इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की लिखित सहमति के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा, उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Author 

Jeevan_Prakash


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने