lउतरौला बलरामपुर-  ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त संशोधन का काम तेजी से शुरू कर दिया है। बीस जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत बुध वार तक दो सौ ग्राम पंचायतों का संशोधन के लिए फ़ार्म आ गए है। इसकी जानकारी तहसील उतरौला के रजिस्ट्रार निर्वाचन रघु राज मिश्रा ने दी।उन्हों ने बताया कि ग्राम पंचा यत में तैनात बी एल ओ गांव में फार्म 2,3,4 को भरवाकर तहसील में जमा कराया जा रहा है। इसमें मृतक मतदाता, नये युवा मतदाता व बाहर रहने वाले मतदा ता तथा दो जगह मत दाता सूची में दर्ज मत दाताओं के फार्म मिल रहे हैं। उस पर आपत्ति आमंत्रित कर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। गांव में इसकी जानकारी होने पर पंचा यत चुनाव लडने वाली भावी उम्मीदवारो ने अपनी रणनीति बनाकर अधिक से अधिक सम र्थकों का फार्म भरवाने के लिए जुट गए हैं।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने