उतरौला बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी के द्वारा विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम कपौआ शेरपुर में स्थित पंचायत भवन में संचालित ग्राम स्वास्थ्य,पोषण एवं स्वच्छता दिवस (वी एच एस एन डी) सत्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण का उद्दे श्य यह था, कि ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आक लन करना तथा मातृ- शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रोजेक्ट संवर्धन के अन्तर्गत संचालित पोषण सम्बन्धी गति विधियों की समीक्षा करना था।निरीक्षण के दौरान ए एन एम ममता के द्वारा सत्र मेंउपस्थित 04 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई, तथा 11 बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की जांच प्रक्रिया, टीका करण रजिस्टर, दवाओं की उपलब्धता एवं लाभार्थियों को दी जा रही है, उसी समय परामर्श सेवाओं का निरीक्षण भी किया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रोजेक्ट संवर्धन के अन्तर्गत बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु किए जा रहे, इस प्रयासों की जानकारी भी ली जारही उन्होंने अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की पहचान, समय पर संद र्भन, पोषण आहार वित रण तथा माताओं को पोषण एवं स्वच्छता सम्बन्धी परामर्श को प्रभावी ढंग से किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महि लाओं की समय से प्रसव पूर्व जांच सुनि श्चित की जाए, तथा बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप भी किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि पोषण, स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन से जुड़े कार्य प्रोजेक्ट संवर्धन की सफलता की कुंजी हैं। निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीदत्तगंज के अधीक्षक डाक्टर. आनन्द त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा,आशा कार्य कत्री शारदा एवं सुनीता,आंगनवाड़ी कार्यकत्री रेनू श्रीवास्तव एवं बसन्ती के अलावा सर्वेश गोस्वामी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी के सहयोगी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा अधि कारी ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम है। प्रोजेक्ट संवर्धन के साथ समन्वय स्थापित कर इन सूत्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही हैं। जिससे कुपोषण, एनीमिया एवं मातृ शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने में भी सहायता मिल रही है।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने