उतरौला बलरामपुर -भारतीय मजदूर किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) महात्मा टिकैत के तहसील अध्यक्ष बाड़े लाल पाण्डेय के द्वारा एक माशिक बैठक विकास खण्ड रेहरा बाजार के प्रांगण में15 जनवरी को होना तय पाया गया था। उस दिन अवकाश होने के कारण ही 14 जनवरी कोकिया जाएगा। और उसके साथ ही साथ 16 जन वरी को संयुक्त किसान मोर्चा के तहसील अध्य क्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर उतरौला में विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी उतरौला को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन देने के बाद किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक किया जाएगा। समस्त किसान भाइयों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में समय 11:00 बजे पहुंचने का कष्ट करें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know