उतरौला बलरामपुर- थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में सोमवार की रात्रि में उस समय हड़कंप मच गया,जब ग्राम पंचायत बसावन बनकट में स्थित ग्राम मजरा व्यास कुआं में एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थिति यों में उसके ही घर के सामने ही चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान आयु लगभग 35 वर्षीय हरीश चौहान पुत्र शिव दास चौहान के रूप में हुई है। घटना से पुरे गांव में सनसनी फैल गई,और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों के अनुसार हरीश चौहान सोमवार के दिन एक रिश्तेदार सोनू चौहान के साथ घर से निकला था। देर रात्रि लगभग 11 बजे जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन लोग चिंतित हो गए। इसी दौरान घर के बाहर एक चारपाई पर उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। शरीर पर चोटों के निशान देख कर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, और तत्काल पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थाना रेहरा बाजार की पुलिस घटनास्थल  पर पहुंची गई, और शव  को अपने कब्जे में जांच शुरू कर दी। पुलिस ने  पंचनामा कर कार्यवाही पूरी की, तथा पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की,और घटना स्थल के आस पास की स्थिति को बारीकी से जायजा लिया।मृतक हरीश चौहान मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी असामयिक मौत से पुरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हरीश अपने पीछे पांच छोटे बच्चों शनि आयु लगभग13 वर्ष, शिवांशी आयु लगभग 9 वर्ष, हिमेश आयु लगभग 7 वर्ष, बुक्कन आयु लगभग 5 वर्ष, और सूरज आयु लगभग 3 वर्ष को छोड़ दुनिया से चला गया। बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को लेकर भी चिन्ता बढ़ गई है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बता या कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जायेगा। फिल हाल पुलिस सभी पहलु ओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे संदिग्ध मानते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं,जबकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। पुलिस के द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया है, कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी, और यदि कोई आपराधिक तथ्य सामने आता है तो आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
फिलहाल पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल पैदा है तथा सभी की नजरें पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं, जिससे हरीश चौहान की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने