बलरामपुर - देवरिया मुबारकपुर स्थित पीएम श्री विद्यालय में विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत विषय पर आधारित भव्य रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और अपनी कलात्मक प्रतिभा के जरिए देश व प्रदेश के बदलते स्वरूप को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने न केवल रंगों का अद्भुत सामंजस्य दिखाया, बल्कि पेंटिंग के माध्यम से बदलते भारत की आधुनिकता और तकनीकी प्रगति को भी बड़ी कुशलता से चार्ट पेपर पर उकेरा।
रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रभारी शिक्षिका मिथलेश कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। वहीं, चार्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता शिक्षिका सविता पांडेय और शिक्षक वैभव त्रिपाठी की देखरेख में पूरी हुई। प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि रंगोली में कक्षा सात की छात्रा खुशबू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। इसी प्रतियोगिता में कक्षा आठ की अंशु ने द्वितीय और कक्षा छह की जासमीन ने तृतीय स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा सात की छात्राओं का बोलबाला रहा, जिसमें मीनाक्षी पहले, दिव्या सिंह दूसरे और शाहीन तीसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत विषय के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को नए भारत की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उनके भविष्य के प्रति जागरूक किया। प्रधानाध्यापक ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने स्थान न पाने वाले छात्रों को अगली बार और बेहतर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया, वहीं सफल छात्रों को अपनी मेहनत और निरंतरता बनाए रखने की सीख दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिका परवीन हुसैन, शिक्षक सरफराज अहमद, अंकित चौधरी, सौम्य मिश्रा और रामसूरत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know