बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, यूनिट उतरौला में उद्योगपति, गांधीवादी विचारों से प्रेरित एवं राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री कमलनयन बजाज जी की 111वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्री कमलनयन बजाज जी के जीवन, उनके दूरदर्शी नेतृत्व और बजाज समूह को एक सशक्त एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह के रूप में स्थापित करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, सादगी और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर इकाई प्रमुख (शुगर) श्री श्याम सिंह, इकाई प्रमुख (पावर) श्री समीर सावंत सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know