बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
 उत्तर प्रदेश में आपात परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज (23 जनवरी) प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान शाम 6 बजे पूरे प्रदेश में 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जाएगा और हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन भी बजाया जाएगा।

अभ्यास में सीएम योगी होंगे शामिल
राज्य की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य मॉक ड्रिल अभ्यास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शामिल होंगे। उनके साथ प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, पुलिस महानिदेशक (DGP), डीजी फायर और राहत आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।

हवाई हमले जैसी आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 6:00 बजे पहले 2 मिनट तक हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजेगा, इसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड में रहकर आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास करेंगे। यह मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा विभाग के नेतृत्व में की जा रही है, जिसमें सिविल डिफेंस, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच आपसी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण किया जाएगा।

सभी जिलों को दिए गए निर्देश
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने डीजीपी, यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के प्रबंध निदेशक और राहत आयुक्त के साथ बैठक कर सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र 7 मई 2025 को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। उस दौरान देश के 244 जिलों में अभ्यास किया गया था, जिनमें उत्तर प्रदेश के 19 जिले शामिल थे। इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध जैसी परिस्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासन की तैयारियों को परखना था। आज की मॉक ड्रिल उसी श्रृंखला की दूसरी बड़ी कड़ी मानी जा रही है, जिसमें पुलिस, बिजली विभाग और जिला प्रशासन मिलकर संयुक्त रूप से आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने