*सरूपगंज* : श्री गणेश युवा सेवा संगठन के अध्यक्ष रणजीत जीनगर ने बताया कि स्वेटर वितरण कार्यक्रम के तहत 'खुशियाँ बाँटें ' के चलते दो स्कूल में पहले स्वेटर प्रदान किए आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोडफली पीपेला(रोहिड़ा) में 53 विद्यार्थियों को स्वेटर प्रदान किए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री श्री 1008 साध्वी डॉ.संतोष बाईसा गादीपति श्री रामद्वारा आश्रम बाली रहे , व प्रो .जी.आर गोयल ,अध्यापिका शांति देवी उपस्थित रहे सर्वप्रथम अतिथि का सम्मान तत्पश्चात रणजीत जीनगर द्वारा कार्यकम पर प्रकाश डालते हुए आगे जारी 'खुशियाँ बाँटें ' की जानकारी दी 
इसी क्रम में साध्वी डॉ.संतोष बाईसा द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा - संस्कार का महत्व बताया साथ ही यह भी बताया कोई भी विद्यार्थि अगर बारहवी कक्षा में 95 % से ज्यादा अंक लाता है तो उन्हें जिस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है उसका सारा खर्चा बाईसा द्वारा दिया जाएगा उन्हें गोद लिया जाएगा,साध्वी जी ने बताया सरकारी विद्यालय में विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है शिक्षा से वंचित मत रहो सब स्कूल जाओ और पढ़ो , पढ़ाई का महत्व के बारे में गहनता से बताया, व गोयल साहब द्वारा समय का महत्व बताया , और युवा के इस सेवा कार्य की प्रशंसा की साथ ही युवाओ को अपना लक्ष्य किस तरह हासिल करना चाहिए जिसके बारे में बताया वहीं अपने जीवन से जुड़ी कुछ शिक्षा की बाते बताई वह संगठन के साथ मिलकर कार्य करने को कहा ,
शांति देवी ने सेवा के महत्व एवं सेवा कार्य के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 54 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए व प्रसादी दी जिसमें बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे रणजीत जिंगर ने सभी का आभार व्यक्त किया  
इस मौके पर विद्यालय के प्रद्यानाध्यापिका सरिता मीणा , स्टाफ शंकरलाल,केशव एवं संगठन सदस्य जितेंद्र बासफोड, दीपक कलावत,आकाश, महेंद्र चौधरी,अविनाश, तन्मय, दिव्यांश,साथ ही सोनू,फूली बाई एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने