बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 
लोनी बार्डर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन माह पूर्व बंद पडे मकान में हुई चोरी का खुलासा कर तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सोनू सिटी सेवाधाम कॉलोनी में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उस समय म‌कान मालिक परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल होने गया था जब वह घर वापस लौटा तो उसे घटना का पता चला मकान मालिक ने बार्डर थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने वादी की तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी 15 जनबरी को मुखबिर ने सूच्रना दी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति सेवाधाम इलाके में कुछ अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। पूछतांछ में चोरों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा चोरी किया गया 1-मोबाइल फोन 3- जोडी पाजेव सफेद धातु  2- कडे सफेद धातु 2- लौंग पीली धातु का बरामद कराया। चोरों ने अपने नाम आदिल,राहुल उर्फ लोकड़ी,मोनू बताए तथा निवासीगण फरूख्नगर भौपुरा बताया पुलिस ने बैधानिक कार्रवाई शुक्रवार को तीनों चोरों को जेल भेज दिया है। तीनों के विरुध विभिन्न थानों में चोरी के मुकदमें दर्ज हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने