बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी। दबंग भूमाफियाओं से प्रताड़ित पीड़ित ने पुलिस प्रशासन को अपनी आप बीती सुनाई लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने दवंग भूमाफिया महिला व उसके साथियों के विरुध कोई कार्रवाई नही की। पीड़ित ने परेशान होकर न्यायालय की शरण ली और सीआरपीसी 156 के तहत अपना वाद दायर किया नयायालय ने पुलिस को सही तथ्यों की जांच कर आख्या देने का आदेश दिया। लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने जांच न्यायालय को नही भेजी आखिर क्यों? पीड़ित का आरोप है कि कुछ समय से मकान लेने के लिए जानकारियां प्राप्त कर था कि उसी दौरान खेकड़ा का रहने वाला मनोज से मुलाकात हुई उसने पीड़ित को धोखाधड़ी कर भारत सिटी में 25 लाख में एक फ्लैट दिलवा दिया जिसकी मालिक प्रियंका पत्नी अजय थी लेकिन मनोज की धोखाधडी ने पीड़ित का जीना दुष्वार कर दिया। उस फ्लैट पर अजय के नाम लोन था जो लगातार बीमार चल रहा था। पीडित विजय ने बताया कि प्रियंका का साथी मनोज ने लोन कराने का झांसा देकर समय - समय पर अपने पति अजय की बीमारी का हवाला देकर मुझसे धीरे-धीरे 19 लाख दो सौ रुपए आन लाइन व कैश अजय की पत्नी प्रयिंका लेती रही कुछ माह बाद अजय की मौत हो गई और प्रयिंका के मन में मनोज की सपोर्ट की बजह से बेईमानी आ गई और प्रियंका ने पीड़ित विजय कुमार से फ्लैट खाली करने के एवज में हिसाव चेक करने के बाद दो सौ रूपए कैश और 19 लाख का चेक दे दिया इनके कहने के मुताविक दो बार अपने बैंक मे चेक डाला दोनों वार चेक वाउंस हुआ। इस प्रकरण के बाद भी भूमाफिया पिंयंका व मनोज लगातार आए दिन बदमाशों द्वारा फ्लैट खाली करने व खाली न करने पर जान से मारने व परिवार को तवाह करने की धमकी दिलवाकर मारपीट कराई तथा फ्लैट की रजिष्ट्री न करने की चेतावनी दी। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन को कई वार अवगत कराया और पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस उल्टा पीड़ित को ही जेल भेजने की धमकी देने लगी क्योंकि पीड़ित का आरोप है कि पुलिस महिला प्रियंका से मिली है और मनोज व प्रियंका को सपोर्ट कर रही है।
थाना टीला मोड़ क्षेत्र की भारत सिटी सोसायटी के रहने वाले विजय कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने बताया कि वह कुछ समय से मकान लेने के फिराक में था कि इसी दौरान मनोज पुत्र रामकिशन निवासी खेकड़ा से मुलाकात हुई तो उसने भारत सिटी सोसायटी में प्रियंका पत्नी अजय को अपना जानकार बताकर कहा कि उसके दो ( डी-1 - 1102 व डी-1 -1202) फ्लैट है उन्हे बिक्रय करने के लिए वोल रहे है वो आपको दिलवा दूंगा और लोन भी करवाने का बादा किया विजय कुमार उसके जाल में फंस गये और फ्लैट नम्बर डी-1 - 1102 - 25 लाख में तय करवा दिया। विजय कुमार ने बताया कि 10 जनवरी 2024 को प्रियंका पत्नी अजय ने फ्लैट का एग्रीमेंट तीन लाख रूपए कैश लेकर कर दिया पीड़ित विजय कुुमार का आरोप है कि एग्रींमेंट के बाद अजय की पत्नी प्रियंका ने अपने पति अजय को बीमार बताकर ऑनलाइन व कैश में 19 लाख दो सौ रूपए ले लिए जिसका पूरा रिकार्ड मौजूद है उसके बाद विजय कुमार प्रियंका से फ्लैट का बैनामा कराने के लिए आग्रह करता रहा। प्रियंका विजय को गुमराह कर कहती रही कि उसके पति अजय की हालत सही नही है और सोची समझी चाल के तहत समय बढाती गई इसी बीच अजय की मौत हो गई। अजय की मौत के कुछ दिनों बाद प्रियंका व मनोज से बैनामा कराने के लिए कहा तो फ्लैट की कीमत बढने के कारण इनके मन में बेईमानी आ गई और दोनो षणयंत्र कर फ़्लैट को हड़पना चाह रहे है। इसके बाद कई वार विजय कुमार के फ्लैट पर प्रियंका व मनोज अपने साथ बदमाशों को लेकर आए और जबरन फ्लैट को खाली करने की धमकी दी तथा मारपीट भी की पीडित विजय कुमार ने गाजियाबाद कमिश्नरेट को प्रार्थना पत्र भी दिया जिसमें उल्लेख है कि प्रियंका व मनोज ने फ्लैट खाली करने लिए दबाब बनाया लेकिन विजय कुमार का फ्लैट पर कब्जा बरकरार है अब प्रियंका व मनोज नये-नये हथकंडे अपना कर विभिन्न थानों में फर्जी शिकायत पत्र देकर मानंसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे हैं तथा धोखाधडी कर दी गई रकम व फ्लैट को हड़पना चाहते हैं। विजय कुमार ने सूबे के बजीरे आजम योगी आदित्यनाथ व आला अधिकारियों से प्रार्थना पत्र देकर दंबग भूमाफिया महिला व उसका साथी मनोज व अन्य के विरुध कानूनी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know