जलालपुर, अम्बेडकर नगर। केयर इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को जलालपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 18 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत 13 युवाओं को रक्तदान के लिए फिट पाया गया। इन युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।
शिविर संयोजक मोहम्मद इसहाक अंसारी ने बताया कि रक्तदान महादान है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से इसमें सहभाग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह शिविर आनारा देवी सेवा संस्थान के अध्यक्ष समीर चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।
रक्तदान करने वाले रक्तवीरों के नाम इस प्रकार हैं—
अभिषेक मौर्य, रमाकांत पटेल, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद सलमान, सुधांशु जायसवाल, शिवपूजन सिंह, मोहम्मद शारिक, जितेंद्र कुमार, अनुराग बरनवाल, अर्शे आलम, दीपचंद्र सोनी, अंजनीलाल सोनी और कृष्ण कुमार।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से समीर चौधरी, सुशील जायसवाल, राजकुमार सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं रक्त केंद्र की ओर से डॉक्टर महेश यादव, काउंसलर मोहम्मद शमीम, लैब टेक्नीशियन नवीन दीक्षित, अमित गुप्ता, विपुल यादव, पंकज और धीरेन्द्र उपस्थित रहे।
Author


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know